खबर

हटा: किशोरों के पोषण का रखे ध्यान- सीएचएमओ

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा में चल रहे स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी पीके ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सभी 11 मॉड्यूल का अपना अपना महत्व है।इसके क्रियान्वयन में आप लोगो की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए पूरी सक्रियता से प्रशिक्षण प्राप्त करे एवं उसका उपयोग अपने अपने विद्यार्थियों के विकास में करे। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य संनठन के जिला समन्वयक ऋषि कुमार ने उमंग किशोर को विस्तार से बताते हुए इसकी उपयोगिता पर चर्चा की। प्रशिक्षण डाइट हटा में दो कक्षो में सम्पन्न हुआ यह प्रशिक्षण 18 बैच में जिले के 600 माध्यमिक शिक्षकों को दिया जाना है। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर कुलभूषण सिंह,माधव पटेल,रामप्रसाद अहिरवार,दिनेश प्यासी द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षक माधव पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण में विद्यार्थियों के वृद्धि काल के दौरान होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलावो को किस प्रकार समायोजित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा,सकारात्मक संबंध कैसे विकसित करें,मूल्यों का समाज मे विद्यार्थियों के माध्यम से विकास कैसे करे नैतिकता के विकास की क्या आवश्यकता है,जेंडर आधारित भेदभाव को कैसे खत्म कर सकते है,पोषण आदतों में कैसे सुधार करें, विद्यार्थियों को दुर्व्यसनों से किस प्रकार दूर रखा जा सकता हैं,एक स्वस्थ जीवन दिनचर्या में क्या क्या सम्मिलित है, प्रजनन स्वास्थ्य क्या है,हिंसा के कैसे बचा जा सकता है एवं सोशलमीडिया इंटरनेट के उपयोग के दौरान किन किन सावधानियों की आवश्यकता होती है विषयों पर गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राचार्य केएल तंतुवाय की उपस्थिति, प्रशिक्षण प्रभारी एके सिंह के निर्देशन, आरपी विश्वकर्मा के अवलोकन व मनीष दीक्षित के तकनीकी सहयोग से सफलता पूर्वक चल रहा है।

✍️रवि बिदोल्या
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button