स्वयं सहायता समूह बना रहे विद्यालय की ड्रेस
सीडीओ ने विद्यालय में किया गणवेश वितरण
ललितपुर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता व डीडीओ इन्द्रमणि त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी जखौरा अर्जित प्रकाश की उपस्थिति में विकास खण्ड जखौरा के प्राथमिक विद्यालय ग्राम सिलगन में स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय ग्राम सिलगन में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा स्कूल ड्रेस सिलाई हेतु कपडा उपलब्ध कराने पर ग्राम सिलगन में कार्यरत भारत माता स्वयं सहायता समूह के द्वारा कुल 82 छात्र-छात्राओं हेतु स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य किया गया। इस दौरान सीडीओ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिभा पर माल्र्यापण कर स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त प्राथमिक विद्यालय सिलगन की प्राधानाचार्य समता सोनी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल ड्रेस वितरण का कार्य किया गया किये। मुख्य विकस अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद ललितपुर के सभी सरकारी विद्यालयों के स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा है। प्राधानाचार्य के द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूहों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ललितपुर के द्वारा जनपद में किये गये कार्य को सराहनीय बताते हुए उपस्थित समूह के सदस्यों का मार्गदर्शन भी किया गया। जिला विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों को स्कूल ड्रेस सिलाई के कार्य के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो में राशन की दुकान, बिजली बिल संग्रहण आदि का कार्य दिलाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक रवि दुबे, अभिनव शर्मा ब्लॉक मिशन प्रबंधक ब्रजराज नायक, मुकेश कुमार, रामनारायण यादव, सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड जखौरा, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।