कोंच(जालौन): तमंचा व कारतूस सहित एक गिरफ्तार
कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला से पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना परिसर में पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया कि घटना 14 जुलाई 2021 को जब अभियुक्त शाहरुख उर्फ अमजद पुत्र आजाद कुरैशी निबासी मुहल्ला आराजी लेन ने जमीनी विवाद को लेकर तमंचा लहरा रहा था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मार्ग दर्शन व पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक वलिराज शाही की टीम में शामिल सागर चौकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित, उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह, कांस्टेविल अनूप कुमार, धर्मराज, आशीष तिवारी, बृजेन्द्र सिंह ने 16 जुलाई 2021 समय करीब 7.35 बजे सुबह कैलिया वाईपास स्थित मरघट तिराहे से अभियुक्त शाहरुख को एक अदद देशी तमंचा 315 वोर व तीन अदद जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया गया। जिसे पकड़ कर कोतवाली ले जाया गया। जहां पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।