महोबा: सात दिसम्बर को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोपेंगे पेंशनर सेवा संस्थान के पदाधिकारी
महोबा। केन्द्रीय पैन्शनरो की भांति राज्य सरकार के पेंशनरों शिक्षक पेंशनर को निश्चित चिकित्सा भत्ता एक हजार रूपया दिये जाने हर पांच वर्ष पर प्रन्दह प्रतिशत पेंशन की बढ़ोतरी करने के साथ पाचं लाख तक की चिकित्सा सुविधा देने , वन रैंक वन पेंशन, के साथ धामनी अकिंत करने पारिवारिक पैन्शन के भुगतान के विलम्ब को दूर करने , आदि मांगों को लेकर सात दिसम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हो कर धरना एवं प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन देने के काय?कृम को सफल बनाने हेतु धर धर चलो अभियान के अन्तर्गत बलिष्ठ नागरिक पैन्शनस?सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की अलग अलग टीमो द्बारा सम्पर्क किया गया । देवेन्द्र सक्सैना के नेतृत्व में राम संजीवन गुप्ता अरविंद खरे सन्तोष सक्सैना गंगा राम आदि ने भारतीय स्टेट बैंक, आयावृत बैंकं में पेंशन लेने आये, पैन्शनरो को जागरुक किया गया , वहीं दूसरी टीम शिवकुमार ञिपाठी के नेतृत्व में श्रीनगर के साक्षी मैरिज हाउस में बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा इलाहाबाद बैंकों से हो रही परेशानियां को दुर करने हेतु मैनेजर की अनुपस्थिति में सहायक से वाताकर निराकरण करने का अनु रोध किया । तृतीय टीम कुलपहाड़ में श्रीपत यादव , मनमोहन जी के नेतृत्व में , चरखारी में राकेश थापक , योगेश पाठकद्धारा जन सम्पर्ककिया गया ।तथा सात दिसम्बर को अधिक से अधिक संख्या में भागी दारी करने की अपील की ।
भरत त्रिपाठी, महोबा