खबरबुंदेली

ललितपुरः पंचायत चुनाव के चुनावी समर में उतरेगी समाजवादी पार्टी

ओरछा में हुये प्रशिक्षण शिविर की पत्रकारों को दी जानकारी
ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को लेकर किये गये आरक्षण पर सवाल उठाते हुये सत्तादल के दबाव में कई सीटों का आरक्षण न बदले जाने का आरोप लगाया। बैठक में आसन्न पंचायत चुनावों के मद्देनजर आगे की रणनीति तैयार की गयी। तो वहीं पत्रकारों को सम्मानित करते हुये उन्हें 2, 3 व 4 मार्च को ओरछा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के अनुभव साझा किये।
सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि शासन ने अपनी मंशा जगजाहिर करते हुये अवरोही क्रम में सीटों का आरक्षण किये जाने की वकालात की थी। लेकिन स्थानीय स्तर पर बैठे अधिकारियों ने सत्तादल के नेताओं के दबाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पिछले कई वर्षों से चले आ रहे आरक्षण को नहीं बदला। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि महरौनी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक सीटें अनुसूचित जाति की कर दी गयी तो वहीं ललितपुर विधानसभा में कई सीटें ऐसी हैं, जिनमें वर्षों से चला आ रहा आरक्षण ही प्रभावी कर दिया गया। जिसके चलते अवरोही क्रम में सीटों का आरक्षण किये जाने की बात झूठी साबित हुयी। उन्होंने कहा कि ऐसी आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी पार्टी जल्द ही ज्ञापन निर्वाचन आयोग को भेजेगी। मंहगाई पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो वाली इस सरकार ने उत्तर प्रदेश में गुजरात मॉडल पर कार्य होने की बात कही थी, लेकिन गुजरात मॉडल फेल हो गया। उन्होंने गुजरात के जरिए केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि गुजरात से सेना में भर्ती होने वालों की संख्या नहीं है। तो वहीं देश में मंहगाई आसमान को छू रही है। उन्होंने ऐसी विड़म्बनाओं पर गहरा प्रहार करते हुये इसे बदले जाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार को सत्ता में लाने का आह्वान प्रदेशवासियों से किया।
बैठक में पत्रकारों से रूबरू होते हुये कहा कि आगामी समय में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त निर्देश के अनुसार पार्टी चुनाव लड़ायेगी। आगे उन्होंने कहा कि सत्तादल में पंचायत चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी में प्रत्येक क्षेत्र से कई प्रत्याशी अपनी-अपनी दावेदारी जता रहे हैं। सभी प्रत्याशियों में सामान्जस्य बनाते हुये पार्टी हित में कार्य किया जायेगा। बैठक का संचालन जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार, कैलाश सिंह यादव, यादवेन्द्र सिंह दादा, ज्योति सिंह लोधी, फूलसिंह नन्ना, अजीज कुरैशी, जगदीश कंचन, अनिल अरजडिय़ा, महेंद्र प्रताप बुंदेला, जितेंद्र सिंह जीतू, स्वामी प्रसाद यादव एड. प्रभारी, प्रदीप चिगलौआ, राजेश जोझिया, रामजीवन सिंह, खेमचन्द चौरसिया, अशोक अहिरवार, शाकिर अली, करन सिंह पाल, रामदास श्रोती, धर्मेंद्र कुशवाहा एड., अमर सिंह भैरा, सुरेन्द्र पाल, मानसिंह खैरा, निशान्त जैन, राजेश यादव, विजय सिंह शिक्षक, आशीष अहारिया, हृदेश मुखिया, महेंद्र सिंह, विन्द्रावन कुशवाहा, पवन तिवारी एड., रहीश सिंह, ऋतुराज निर्माेही, अनुराग परोंदा, गीता मिश्रा, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, अखिलेश साहू, बृषभान सिंह एड., रामदेवी कुशवाहा, जितेंद्र खटीक, लक्ष्मी खटीक, अमरदीप रजक, संजय ग्वाला, विक्रम बरखेरा, शत्रुघ्न सिंह, राजेन्द्र दुबे, असलम खान, नवल घावरी, पंकज श्रीवास, रामप्रताप, गोविंद बानौली, महेन्द्र चन्देल, हरगोविंद चौरसिया, दयाराम, नरेन्द्र सिंह, हरीराम अहिरवार, सुधीर बरार, सचिन सोलंकी आदि मौजूद रहे।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button