ललितपुर। भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा ग्रामीण आबादी को अत्याधुनिक ड्रोन प्राद्योगिकी के माध्यम से सर्वेक्षण करके ग्रामीण परिसम्पत्तियों का नक्शा बनाये जाने एवं समस्त ग्रामीण परिवारों को उनके स्वामित्व वाली सम्पत्तियों भवन आदि का प्रमाण पत्र दिये जाने हेतु जनपद ललितपुर में स्वामित्व योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जनपद में ड्रोन सर्वे एवं प्रारूपों की फीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले जन-सामान्य जिसका श्रेणी-6(2) के गाटों में आवास स्थित हो वह सम्बन्धित तहसील के तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल से सम्पर्क स्थापित करते हुए अपने आवास की सीमाओं का मिलान कर लें। यदि सम्बन्धित को कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्ति सम्बन्धित तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दे। जिससे नियमानुसार आपत्ति का निस्तारण कराया जा सके तथा आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण की कार्यवाही पूर्ण की जा सके।