ललितपुरः बंगरिया में जबरई पत्थर उठावे पे भई मारा-पिट्टी
ललितपुर। थाना पाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंगरिया में विगत 29 मार्च के सुबह लगभग साढ़े दस बजे के दौरान दोनों पक्षों का शामिल का पत्थर/मुंडी रखी थी जिसे जबरन दूसरे पक्ष ने उठाकर अपने टैक्टर ट्राली में रखने लगा। जिसको मना करने पर मारपीट और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। यह आरोप पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में श्रीमति समोगर बाई पत्नी किशोरी लाल निवासी बंगरिया ने लगाये है। उन्होंने बताया कि गांव के ही मुकेश, सोहन एवं धनीश ने मिलकर मेरे और मेरे परिवार सहित बेटों के साथ मारपीट की जिससे मेरे हाथ और पेरो में तथा मेरे लड़कों को गंभीर चोटे आई है। पाली थाने में दर्ज मामले पर सुनवाई ठीक नहीं हुई है। जिससे दबंगों द्वारा हमारे परिवार की महिलाओं को घर से बाहर निकल नहीं दिया जा रहा है। हम सब भयभीत होकर जीवन यापन कर रहे हैं। फरियादी ने शिकायत पत्र में कहा गया है कि उन्हें जान मार का खतरा बना हुआ है। शिकायत पत्र में पीड़ित महिला समोगर बाई पत्नी किशोरी लाल निवासी बंगरिया/थाना पाली की अगूंठा निशानी है।