पीड़ित महिला ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। राजीनामा करने को लेकर बनाये गये दबाव में न आने से क्षुब्ध विपक्षियों द्वारा दर्ज कराये गये झूठे मुकद्दमें को वापस लिये जाने की मांग को लेकर ग्राम गेदोरो व हाल बीटीसी हॉस्टल निवासी राजकुमारी पत्नी सुल्तान सिंह अहिरवार ने एक शिकायती पत्र एसपी को भेजा है। शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि तीन सितम्बर 2020 को अपराह्न एक बजे वह पिसनारी बाग स्थित मकान पर दरबाजा लगवा रही थी, तभी पिन्टू, मुकेश, रूपलाल, रवि एकराय होकर आये और उसके साथ गाली-गलौच करते हुये मारपीट कर दी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये अपमानित किया। मामले में न्यायालय के आदेश पर उक्त लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 व एससीएसटी (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3 (1) (द), 3(1) (4) के तहत मामला पंजीकृत है। इस मामले में राजीनामा करने के लिए उक्त लोग काफी दिनों से दबाव बना रहे हैं। बताया कि उसके पति को फोन पर पिन्टू के मामा गुलाब कुशवाहा ने बात की। तो वहीं पूर्व पार्षद प्रकाश नारायण कुशवाहा ने भी राजीनामा के लिए दबाव बनाया। राजीनामा न करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि अब उक्त लोगों ने उसके पति के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करा दिया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाकर दर्ज किये मामले को निरस्त किये जाने की मांग उठाते हुये अन्यथा की स्थिति में घण्टाघर मैदान पर भूख-हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी।