खबर

बरुआसागर: लूट की झूठी सूचना पर पुलिस बनी चकरघिन्नी

बरुआसागर: लूट की झूठी सूचना पर पुलिस बनी चकरघिन्नी
बरुआसागर: बृहस्पतिवार की रात थाना पुलिस को लूट की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। मगर जब पुलिस मौके पर पहुँची तो सारा मामला फ़र्ज़ी निकला। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार के अनुसार बृहस्पतिवार को डायल 112 पर बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम सारोल निवासी राजेंद्र पुत्र हरिराम यादव ने सूचना दी कि घुघुआ तिराहे के पास निवाड़ी जिले के सेंदरी थाना क्षेत्र के ग्राम पुंछी करगंवा निवासी शिशुपाल ने उसके साथ 65 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है। कंट्रोल रूम पर लूट की घटना की सूचना से स्थानीय पुलिस के साथ सभी अधिकारियों के कान खड़े हो गए और वे तत्काल घटना स्थल पर घटना की जानकारी लेने पहुंच गए। जब पुलिस राजेन्द्र को लेकर शिशुपाल के घर पहुँची तो मामले का अलग ही रूप निकल कर सामने आया। पता चला कि ग्राम सारोल निवासी राजेन्द्र जब अपने पिता के साथ ट्रेक्टर से गेहूं बेचने निवाड़ी जा रहे थे, तभी रास्ते मे शिशुपाल का कुत्ता ट्रेक्टर की चपेट में आने से मर गया।जिससे नाराज और आक्रोशित शिशुपाल ने अपने साथियों के साथ राजेन्द्र ओर उसके पिता हरिराम के साथ जमकर मारपीट कर दी। राजेन्द्र ने शिशुपाल से मारपीट का बदला लेने के उद्देश्य से 112 कंट्रोल रूम पर फर्जी लूट की सूचना देकर शिशुपाल को फंसाने ओर पुलिस को बेवजह परेशान करने के लिए अपने साथ लूट होने की सूचना पुलिस को दी थी। वहीं पुलिस ने बताया कि जब राजेन्द्र से पूछताछ की तो बताया कि उसने गेहूँ बेचकर जो रकम मिली थी, वह रखकर शिशुपाल को फंसाने के उद्देश्य से सूचना दी थी। पुलिस ने गलत सूचना देने के आरोप में उसे आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

✍️बरुआसागर से राजीव बिरथरे की रिपोर्ट

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button