प्रतिदिन फेस काटने से ग्रामीण परेशान, विभाग के जे ई नहीं उठाते फोन
महरौनी( ललितपुर) – भीषण पड़ रही गर्मी ने लोगों की नींद उड़ा दी है l दिन हो या रात लोगों का गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया। उपर से बिजली विभाग ने गाँव से आंखे फेर ली हैं ,विगत एक माह से गांव में लगातार बिजली के फेस काट कर गांव में कटौती की जा रही है। बढ़ते कोविड 19 के संक्रमण के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं। लेकिन लगातार विद्युत कटौती से ग्रामीणोंelectricity में विभाग के प्रति नाराजगी है। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कुम्हेड़ी जहां लगभग नौ सौ से अधिक बिजली कनेक्शन है। इस गांव की लगभग दस हजार की आबादी गर्मी से बिलबिला रही है। गांव के घर घर में बीमारी पैर पसार रही है। बिजली कटौती से सबसे अधिक परेशानी मरीजों को हो रही है। मरीज दवा खाने के बाद खुले में नहीं सो सकता है। बच्चे हों या वृद्ध सभी भीषण गर्मी से बिलबिला रहे हैं वहीं लगातार बिजली कटौती से पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है। गांव में लगभग तीन सौ से ज्यादा जल संस्थान के कनेक्शन है। लोग शुद्ध और नियमित आपूर्ति हेतु पानी का कनेक्शन कराते है किन्तु एक सप्ताह से लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। जल संस्थान के कर्मचारियों से संपर्क करने पर बताया कि लगातार हो रही बिजली कटौती से या फेस टूटने से पानी की टंकी पूरी तरह नहीं भर पा रही है।
“गांव में प्रतिदिन फेस काटकर बिजली सप्लाई को बाधित किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर उचित जवाब नहीं मिल रहा यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जिलाधिकारी के समक्ष बात रखेंगे”
प्रकाश निरंजन ग्राम प्रधान
” लगातर हो रही विद्युत कटौती से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रतिदिन गांव के फेस काट दिए जाते हैं जिससे आधी से अधिक आबादी बिजली के लिए परेशान रहती है ”
अवधेश निरंजन ग्रामीण
” लोगों ने बताया है कि छायन से बिजली काट दी जाती है। कुम्हेडी के लोग लाइन मेन को लेकर बिजली जुड़वा भी लेते है तो कुछ देर बाद फिर से कुम्हेडी की लाइन काट दी जाती है। बिजली कटौती से पूरा गांव भीषण गर्मी झेल रहा है वहीं पेयजल आपूर्ति भी ठप होने के कारण लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं”- रवि शंकर रजक
“हजारों की आबादी आज बिना बिजली के दिन काट रही है ये जानकर भी जिम्मेदार विद्युत अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। एक सप्ताह से लोग दिन रात सो नहीं पा रहे हैं, कारोना संक्रमण के कारण लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और गर्मी के कारण घरों में भी नहीं रह पा रहे”- कपिल सिरोठिया