गर्मी शुरू क्या हुई लाइट की कटौती शुरू
ज़ब मन पड़ा तब काट दी लाइट, बिना सारणी के विद्युत कटौती का खेल
पन्ना /अमानगंज- शासन प्रशासन का कहना है कि कोई किसी भी प्रकार की कटौती है ही नहीं पर्याप्त बिजली है हमारे पास देने के लिए फिर क्यों अमानगंज में लगातार विद्युत की कटौती से अमानगंज क्षेत्रवासी बिजली की आंख में चोली से त्रस्त हैं, गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है,कभी दिनभर बिजली बंद रहती है.कभी रात में चली जाती है, इस प्रकार से जिनके पास इनवर्टर नहीं लोगों को रात जागते हुए काटनी पड़ती है, गर्मी और मच्छरों की वजह से लोगों की राहत की निगाहें बिजली की ओर निहारने में टकटकी लगाए रहती हैं!बिजली के इस आंख मिचोली के खेल से क्षेत्र में फैल रही नाराजगी विद्युत विभाग को कोसने में जा रही है, बिजली बंद रहने से ऑनलाइन व्यापार क्षेत्र के लोगों के रोजमर्रा के कार्य अधूरे पड़े रहते हैं जिसमें आमजन लोगों का जीवन अस्त,व्यस्त है,इस शुरुआती गर्मी में जहां बिजली ना रहने से लोग,गर्मी से परेशान हैं,साथ ही रात भर मच्छर अपना तांडव मचाते हैं, वहीं दैनिक उपयोग के लिए पानी के लिए नगरवासी परेशान दिखाई दे रहे हैं, वैसे भी इस कोरोना महामारी के बीच लाक डाउन के चक्कर में स्कूल कॉलेज मैं पढ़ने वाली युवक-युवतियों परेशान है, यह साल उनके लिए बहुत खराब रहा जिसके चलते वह छात्र भी घर में अपनी तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन लगातार इस प्रकार की विद्युत कटौती से उनको भी किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आप खुद समझ सकते हैं! बिजली कब आएगी कब जाएगी इसका कोई भी सारणी तैयार नहीं है, वैसे भी आपको बता दें कि विद्युत मेंटेनेंस व विद्युत कटौती हेतु पेपर में सूचना जानकारी छपाई आती है जिससे नगर के लोगों को पता चल सके कि इतने से इतने समय तक आज विद्युत नहीं रहेगी जिससे वह अपनी दिनभर की जरूरत जैसे पानी नहाना धोना निस्तार हेतु व्यवस्था पहले से कर लेता है..लेकिन यहां बगैर कोई जानकारी के दिन व रात बिजली कटौती का खेल चलता रहता है…बताते है, शासन प्रशासन को चाहिए कि क्षेत्र में चल रही बिजली की कटौती पर लगाम लगाएं, जिसके चलते आम नागरिकों का क्षेत्र के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त ना हो!!