खबर

बरुआसागर: विद्युत विभाग ने काटी कॉलोनी की सप्लाई केबल, कॉलोनी वासी बैठे धरने पर

विरोध स्वरूप कॉलोनी वासी 33केवी विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठे

बरुआसागर। शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा सनोरा मुहल्ले के आदर्श स्कुल के पीछे कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति के लिए डाली गई केबिल काट दी गई जिससे दो दर्जन से अधिक घरो की बिजली गुल हो गई विद्युत विभाग द्वारा अचानक आपूर्ति गुल करने से नाराज मुहल्लेवाले 33 के वी उपकेन्द्र पर विरोध करने जा पहुंचे।
नगर के सनोरा मुहल्ले में आदर्श स्कूल के पीछे बनी नवनिर्मित कालोनी में दो दर्जन से अधिक मकान बने हैं, यहाँ के वाशिंदों ने बताया कि उन लोगो के बाकायदा विद्युत संयोजन भी हैं और वह विभाग को बिल भी जमा करते है यहाँ मुख्य सड़क से सभी लोग अपनी अपनी डोरी डालकर बिजली जला रहे थे लेकिन दुरी अधिक होने के कारण डोरियों के टूटने के कारण लोग परेशान हो रहे थे तो नया सवेरा ट्रस्ट द्वारा इस कालोनी में मुख्य खम्बे से केबिल डलवा दी थी जिससे समस्या समाप्त हो गई थी।इधर शनिवार को विद्युत् विभाग की टीम ने यह मुख्य केविल काट दी जिससे दर्जनों  लोगो के घरो में अँधेरा हो गया और लोग विरोध स्वरूप 33 के वी उपकेन्द्र पर धरने पर बैठ गये।उपभोक्ताओं का कहना है बारिश के इस मौसम में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप चल रहा है बिना बिजली के लोगो के बीमार होने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता। इस संबंध में एसडीओ ग्रामीण दिनेश मौर्या का कहना है कि विभाग द्वारा कॉलोनी मे न तो खंभे लगवाए गए हैं न ही केबल डाली गई है। सभी वैध उपभोक्ताओं को कॉलोनी के बाहर मेन लाइन से संयोजन दिया गया था। कॉलोनी के अन्दर डाली गई केबल अवैध रूप से डाली गईं थी इसलिए उसको काटा गया है। विभाग स्टीमेट बना रहा है और लगभग एक माह के भीतर कॉलोनी में केबल डाल दी जाएगी।

✍️राजीव बिरथरे
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button