खबर

चित्रकूट: दो मृतक आश्रित युवाओं को मिली नौकरी, परिवार में खुशी

एक कर्मचारी की कोरोना से और दूसरे की हत्या से हुई थी मौत

अध्यक्ष सहित एमए ने युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की

चित्रकूट : जिला पंचायत चित्रकूट ने शासन के निर्देश पर कार्यरत लिपिक व चपरासी की मौत पर उनके परिवार के सदस्यों को विभाग ने मृतक आश्रित के तहत नौकरी प्रदान की | नौकरी पाकर दोनों परिवारों में विभाग का धन्यवाद करते हुए खुशी जाहिर की | जानकारी के अनुसार जिला पंचायत में कार्यरत धर्मराज पंचायत चुनाव के दौरान 19 अप्रैल को पहाड़ी ब्लाक के कलवारा खुर्द के मतदान स्थल पर मतदान अधिकारी प्रथम तैनात थे तभी अचानक शाम को उनकी तबीयत खराब हो गई | उन्हें कोविड के इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ठीक है न होने पर 26 अप्रैल को इलाहाबाद स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज के लिए रिफर कर दिया गया जहां उनकी लगभग 1 माह तक चलो इलाज के दौरान 24 मई को मौत हो गई थी |मृतक आश्रित के तहत शुक्रवार को उनके पुत्र संदीप कुमार को कनिष्ठ लिपिक पद पर अपर मुख्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कनिष्ठ लिपिक का चार्ज दिलाया | वहीं दूसरी ओर गणेश प्रसाद विभाग में चपरासी पद पर कार्यरत थे | जिनकी ड्यूटी करने के बाद अपने घर बरगढ़ जाते समय 25 दिसंबर 2020 को रास्ते में रहस्यमय मौत हो गई थी , मृतक आश्रित के आधार पर उनके पुत्र कविराज को 13 जुलाई को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त मिली | दोनों कर्मचारियों के परिवारी जनों मैं एक तरफ अपनों के खोने का गम भी है और दूसरी ओर बच्चों को नौकरी मिलने की ख़ुशी भी | जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, अपर मुख्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा, इंद्रपाल वर्मा, नागेश पांडेय सहित कर्मचारियों ने दोनों युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की |

✍️पुष्पराज कश्यप
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button