फसलों को हुआ भारी नुकसान
देवरीकला /सागर — बुदेलखंड का अन्नदाता विगत वर्षों से सूखे की मार एवं प्राकृतिक आपदाओं के चलते फसलों मे होने वाले नुकसान से कर्ज के बोझ तलें दबा हुआ है कर्ज से निकल नहीं पा रहा है। लगातार कृषि कार्यों मे अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है वही बेमौसम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र मे मंगलवार की सुबह करीब 5 से 10 बजे के बीच आसमानी आफत ने कहर ढा दिया। जहां क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों मे ओलावृष्टि होने से फसलो को काफी नुकसान हुआ है। सागर कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशन पर देवरी तहसील के सिमरिया, सुना, डोभी, सलैया दुबे, रसेना गांव में ओला प्रभावित क्षेत्र मे भारी ओलावृष्टि होने से अन्नदाता की फसले बर्बाद हो गई। वहीं तहसील के सैकड़ों ग्रामों मे भी भारी नुकसान की खबर है। ओलावृष्टि से हुये भारी नुकसान का मुयाना करने पहुंचे देवरी तहसीलदार विनीता जैन, राजस्व विभाग महाराजपुर सर्किल नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, आर आई मानसींग ठाकुर, सभी मौंजा के पटवारी, अधिकारियों ने ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में फसलों का सर्वे किया। साथ में तहसीलदार मैडम ने सभी पटवारियों को किसानों की फसलों की जल्द से जल्द लिस्ट तैयार करने के लिए आदेश दिया।
✍️प्रदीप पटेल