खबरबुंदेली

बरुआसागर: विद्युत की चिंगारियों से खड़ी फसल जलकर खाक

आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर लगाया जाम
बरुआसागर। मंगलवार की दोपहर विद्युत तारों से निकली चिंगारी से समीपवर्ती ग्राम कोलवा में खेतों में खड़ी फसल जलकर स्वाहा हो गई। फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना देने के बाद भी देर से पहुँचने से आग कई और खेतों तक पहुँच गई और उनमें खड़ी फसल भी जलकर स्वाहा हो गई। आग लगने से गुस्साये ग्रामीणों ने नोटक्षीर पानी की टंकी के सामने राजमार्ग पर जाम लगा दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाते हुये जाम खुलवाया तब कहीं आवागमन सुचारू हो सका। जानकारी के अनुसार ग्राम कोलवा निवासी मेहताब यादव, अम्बिका, मनोहर, पुष्पेन्द्र, सत्येन्द्र एवं बलवान के खेतों में गेहूँ की तैयार फसल खड़ी हुई थी कि मंगलवार की दोपहर अचानक खेतों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से चिंगारी गिरने से फसल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते कई एकड़ भूमि में लगी फसल जलकर स्वाहा हो गई। खेतो में आग लगने की जानकारी मिलने पर ग्रामवासी वहाँ दौड़ पड़े और आग बुझाने के लिये पानी आदि डालने लगे। इस बीच पुलिस को सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई झाँसी से आयी दमकल गाडी ने आग पर काबू पा लिया। मौके पर पहुँचे हल्का लेखपाल विकास वर्मा ने आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ितों को शासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

विद्युत चिंगारी से फसल जलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और झाँसी मऊरानीपुर राजमार्ग पर आकर जाम लगा दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों द्वारा जाम लगाये जाने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के न मानने पर पुलिस बल ने सख्ती करते हुये ग्रामीणों को मौके से खदेड़ दिया। जाम में फँसे वाहनों की सवारियाँ तेज धूप और जाम के चलते काफी देर तक हलकान होती रहीं। वहीं जाम से निकलने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में पुलिस के सामने ही जमकर हाथापाई हो गई, पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। आग लगने से किसानों की तैयार खड़ी फसल जल जाने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व भी ग्राम कोलवा में विद्युत तारों से निकली चिंगारी से भड़की आग से कई एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग इन झूलते तारों को ठीक नहीं करता है जिससे ये हादसे हो रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के अनुसार जांच के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

✍️राजीव बिरथरे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button