चोरी के ट्रैक्टर और तमंचा समेत पकडो गओ शातिर बदमाश
ललितपुर। जनपद ललितपुर में चल रहे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र में चल रहे शातिर अपराधियों की धरपकड़ गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बार अंजनी सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम वाहन चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में निकली हुई थी। तभी शाम को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से एक आयशर ट्रैक्टर बिना नंबर चोरी का व एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त को ग्राम बेयनाराजा थाना केलिया जनपद जालौन का निवासी बताया गया है। बार पुलिस ने अभियुक्त पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।