खबरबुंदेली

ललितपुर: जनपद में 4 स्थानों पर हुआ टीकाकरण, 5000 डोज़ प्राप्त

जनपद में 4 स्थानों पर हुआ टीकाकरण
245 स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया प्रतिरक्षित
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में किया टीकाकरण सत्र का शुभारम्भ
ललितपुर। जनपद में आज 4 स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के संबोधन से शुरू हुई। बाद में जिलाधिकारी ए. दिनेश कुमार द्वारा जिला अस्पताल में टीकाकरण सत्र की शुरुआत की गई। जनपद में सबसे पहले डा.मुकेश सेठ को टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग द्वारा जिला महिला अस्पताल में सत्र का उद्घाटन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग ने बताया कि जनपद में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की 5 हजार डोज जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। शनिवार को लांचिंग के लिए जिला, ब्लॉक एवं सत्र स्तर पर नोडल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को नामित किया गया था। इसके पहले जिले में दो बार ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। इस दौरान तालबेहट स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण अपर स्वास्थ्य निदेशक डा.अल्पना बरतारिया और संयुक्त निदेशक डा.रेखा रानी द्वारा किया गया और बार स्वास्थ्य केंद्र में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी द्वारा निरिक्षण किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.हुसैन खान ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज 4 स्थानों कि जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, तालबेहट स्वास्थ्य केंद्र और बार स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण हुआ। इस दौरान 245 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थियों को पहले से ही शाम को मेसेज रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पहुँच गया था। साथ ही एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोन करके सभी लाभार्थियों को सूचित कर दिया था। टीकाकरण का दूसरा डोज 28 दिन के अन्तराल में लगेगा यह 15 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है पहले समूह में हेल्थकेयर वर्कर, दूसरे समूह में फ्रण्टलाइन वर्कर, तीसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं। डा.हुसैन खान ने बताया कि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी। फोटो आईडी पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीनेशन की नियत तिथि, स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस प्राप्त होगा। कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा।
अनुपस्थित की बनेगी सूची
शनिवार को शुरू हुये कोविड- 19 टीकाकरण अभियान के दिन कई ऐसे लोग भी रहे जिनका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत था लेकिन वह टीकाकरण के समय नहीं आए। अनुपस्थित लोगों की अब एक अलग सूची तैयार होगी। इन लोगों को टीकाकरण के लिए अलग से समय दिया जाएगा।
सत्यापन के लिए आवश्यक
जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डा.देशराज ने बताया अगर आप कोविड- 19 टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो अपना एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है। जनपद का सबसे पहला टीका जिला अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डा.मुकेश सेठ को लगा। जिला महिला अस्पताल में सबसे पहले टीका संजय कुमार साहू को लगा, वह फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि पहला टीका लगना भी सौभाग्य की तरह है। जिस टीके का सबको इंतजार था आखिरकार वो लग गया है। उन्होंने बताया की आधा घंटा ऑब्जरवेशन रूम में रहे किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई, अब अगले सत्र 15 फरवरी को दूसरा टीका लगाया लगेगा।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button