मोहंद्रा- बीते दिनों प्रदेश शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पुलिस कर्मियों की पदोन्नति का ऐलान किया गया था ! एलान करने के बाद से ही प्रदेश भर में पुलिस कर्मियों को पदोन्नति दी जा रही है ! शिवराज सरकार द्वारा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट 1972 में संशोधन कर पुलिस कर्मियों को पदोन्नत कर उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया शुरू की गई है ! इसी कड़ी में आज सागर संभाग के सिमरिया थाना अंतर्गत पांच पुलिस कर्मियों जिनमें पुलिस चौकी हरदुआ में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रेम लाल शर्मा, पुलिस चौकी मोहन्द्रा में पदस्थ बनवारी लाल साहू, सिमरिया थाना में पदस्थ पचईयाँ चौधरी व रामप्रसाद अहिरवार को प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक बनाया गया है ! जबकि सिमरिया थाने में पदस्थ आरक्षक लोकपाल सिंह को प्रधान आरक्षक की पदोन्नति प्राप्त हुई है ! अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रक्षपाल सिंह यादव व थाना प्रभारी सिमरिया सुरेंद्र कुमार द्विवेदी ने पदोन्नति पाए पुलिसकर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाइयां दी है !