दिव्यांग की कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या
ललितपुर । ललितपुर में देर रात एक दिव्यांग की दबंगों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। दबंगों ने बचाने आए भाई पर भी हमला कर दिया। आरोपियों ने रास्ते में बच्चे को गोद में लेकर खिला रहे युवक को भी घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी भाग निकले। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना गिरार अंतर्गत ग्राम कुर्रट निवासी 30 साल का दिव्यांक हलकुराम सेन मंगलवार की शाम मंदिर में पूजा करके गांव में घर के बाहर बैठा था। तभी गांव का ही दबंग भानसिंह ठाकुर अपने साथी अभिषेक विश्वकर्मा के साथ आया। वो पूरे गांव के साथ गाली गलौज करने लगा। जब हलकुराम ने मना किया, तो उसकी मारपीट कर दी। जिसके बाद पुजारी ने रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। कुछ देर बाद जब हलकुराम घर पर कमरे में आया, तभी रात में दबंग भानसिंह अपने साथी अभिषेक के साथ कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया। उन लोगों ने हलकूराम के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। तभी उसका छोटा भाई टीकाराम गाय बांधने के लिए पहुंचा, तो हमलवारों ने उस पर भी हमले का प्रयास किया। किसी तरह भाई ने अपनी जान बचाई। यही नहीं हमलावरों ने रास्ते में बच्चे को लेकर खड़े फुले सहरिया (30) को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार ने बताया कि दो लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।