
जरूरतमंदों की सेवा करना ईश्वर की सेवा है
ललितपुर। इन दिनों पड़ रही भीषण ठण्ड से गरीब तबके के मजदूर, किसानों को बचाव करने के लिए नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक द्वारा विभिन्न ग्रामीण अंचलों में कम्बल वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। ग्रामीण अंचलों में पहुंचते ही लोगों का हालचाल जानते हुये सभी की समस्याओं को भी सुनकर उनके यथा संभव निराकरण का प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया। गांव-गांव में सिलसिलेवार किये जा रहे कम्बल वितरण से लोगों में भी खुशी की लहर व्याप्त है।
कम्बल वितरण के दौरान पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक ने कहा कि वह लोगों की सेवा को अपना नैतिक दायित्व समझते हैं। वैश्विक महामारी के दौरान जब लाखों लोग ललितपुर से होते हुये कई किलोमीटर दूर से पैदल चलकर घर लौट रहे थे, तब भी उनके द्वारा लोगों को भोजन, पानी, कपड़ा इत्यादि का वितरण करते हुये लोगों को सहूलियत मुहैया करायी गयी। उन्होंने जिले के तमाम समाजसेवी संगठनों और लोगों से आह्वान किया कि वह भी ऐसे धर्मार्थ कार्य में आगे आयें और लोगों की मदद करें। इस मौके पर पूर्व प्रधान देशपत कुशवाहा, महेन्द्र त्रिपाठी, बबलू अहिरवार, चन्द्रपाल सिंह, लम्पू माते, रामचरन, घनश्याम लम्बरदार, नंदलाल कुशवाहा, प्रभूदयाल व विजय पाल तेरा मौजूद रहे।

📞9889199324