चित्रकूट: भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का जिले में हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत
मायावती किसी की हितैषी नहीं पूरा ब्राह्मण समाज भाजपा के साथ : प्रांशु दत्त द्विवेदी
ब्रह्मदत्त द्विवेदी के भतीजे ने कहा सर्किट हाउस कांड में मायावती की जान जिस परिवार ने बचाई, उन्हीं के पुत्र को बसपा ने पार्टी से निकाला और मुझ पर रासुका की कार्रवाई की
चित्रकूट : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष / चित्रकूट जिला के प्रभारी प्रांशु दत्त द्विवेदी का चित्रकूट जिले की सीमा में प्रवेश करते ही राजापुर में जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे के साथ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया । स्वागत के बाद काफिला लूप लाइन चौराहा पहुंचा जहां पर चौराहे पर गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा को माल्यार्पण प्रदेश अध्यक्ष ने कर आशीर्वाद लिया। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हीरो मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिव शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल आदि रहे। उसके बाद काफिला मोहरवा, बछरन, प्रसिद्धपुर पहाड़ी लोढवारा होते हुए मुख्यालय पहुंचे जहां पर शंकर बाजार चकरेही चौराहे पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश अग्रहरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके बाद काफिला मुख्यालय के ट्राफिक चौराहे पहुंचे जहां पर जहां पर जिला कार्यसमिति सदस्य इं0 रवि द्विवेदी , ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता राम दयाल त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश गौतम के नेतृत्व में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। इसके बाद काफिला आगे बढ़ा तो बस स्टैंड कर्वी में जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता के नेतृत्व भाजपा महिला जिला उपाध्यक्ष अंजू वर्मा, राजेश जायसवाल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह, जिला मंत्री प्रेम लाल बाल्मीकि, भागवत त्रिपाठी, महामंत्री आलोक पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश अनुरागी , राम सागर चतुर्वेदी, हरिओम करवरिया, अखिलेश तिवारी, महेश जयसवाल सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रामबाबू गुप्ता के नेतृत्व में आधा सैकड़ा युवा पार्टी में शामिल हुए जिनमें आशीष तिवारी, राहुल अनुरागी ,दयाशंकर द्विवेदी, अमन गुप्ता, पवन गुप्ता, मनीष कुमार बाल्मीकि, नितिन द्विवेदी, आकाश तिवारी, पंकज सोनकर, सोहनलाल अनुरागी, विजय सोनी, दयाशंकर बेलौंहा, नरेश केसरवानी, दुर्गा पांडेय सहित लोग शामिल हुए सभी ने भाजपा की नीतियों की प्रशंसा की। इसके बाद काफिला चकमाली बेड़ी पुलिया शिवरामपुर होते हुए लाइना बाबा मंदिर पहुंचा जहां पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वा जिला प्रभारी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने युवा समागम जनसभा को संबोधित किया।
मायावती किसी की हितैषी नहीं तो ब्राह्मणों की क्या होगी *
मुख्यालय में स्वागत के दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष/ जिला प्रभारी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पत्रकारों के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन सवाल पर कहां कि प्रदेश का ब्राह्मण समाज भाजपा से जुड़ा हुआ है। मायावती किसी की हितैषी नहीं है, पूरा ब्राह्मण वर्ग भाजपा के साथ है मायावती ने बसपा शासनकाल में लोगों के ऊपर एससी- एसटी का दुरुपयोग करते हुए खूब मुकदमे लगाए थे। जिसे हमारी सरकार ने खत्म किए हैं। उन्होंने बसपा शासनकाल से समय हुए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा सर्किट हाउस कांड का हवाला देते के कहां की हमारे चाचा ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने मायावती की जान बचाई थी, लेकिन बसपा ने उनके ही पुत्र को पार्टी से निकाल दिया था और मैं उनका भतीजा हूं मेरे ऊपर रासुका लगाई गई थी। इसके बाद मायावती सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ी ऐसी मायावती किसी भी कीमत में ब्राह्मणों का हित करने वाली नहीं है। इटावा में एसपी के थप्पड़ मारने की घटना के सवाल पर कन्नी काटते हुए कहा कि यह आरोप गलत है।