पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का सबसे अधिक महत्व
करेली – पितृ पक्ष के पावन अवसर पर ग्राम सिमरिया आमगांव बड़ा में संगीतमय सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। विगत दिवस 30 सितंबर 2021 को विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन यजमान विश्वकर्मा परिवार सिमरिया खुर्द द्वारा कराया जा रहा है। कथा वाचक देश के सुप्रसिद्ध कथा व्यास जगद्गुरु कन्नौज पीठाधीश्वर अतुलेशानंद महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा। कथा समय प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से आरंभ होगी। श्री मद भागवत के प्रथम दिवस गुरुवार से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई। कथा के पहले दिन व्यास अतुलेशानंद महाराज ने कथा में श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन किया। जिसमें यह बताया गया कि भागवत की कथा क्यों सुनना चाहिए किस से सुनना चाहिए और कैसे सुनना चाहिए। पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का सबसे अधिक महत्व है, जिससे पितरों को मुक्ति प्राप्त होती है। विश्वकर्मा परिवार व सिमरिया खुद के ग्राम वासियों ने जिले के समस्त श्रद्धालुओं से इसे पावन कथा में शामिल होने का आग्रह किया है।