
ललितपुर: जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा अपना दल
अपना दल (एस) जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न
ललितपुर। सागर रोड स्थित अपना दल (एस) कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मोहन सैनी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने जिला पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुये बताया कि अपन दल (एस) जिले की सभी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसके लिये प्रत्याशी के आवेदन मांगे गये है। आगे कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन अनुप्रिया पटेल के आह्वान पर 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती अपना दल एस मनायेगी एवं उनको भारतरत्न दिलाने को मांग करेगी। राष्ट्रीय सचिव महिला मंच अर्चना पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सभी वर्ग के लोगों का मुद्दा संसद में उठाती है एवं दलित सोशित वंचितों के सम्मान की लड़ाई लड़ती है। बैठक में 20 नये सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की 10 नये पदाधिकारियों की घोषणा की गयी एवं 8 लोगों को मनोनयन पत्र दिये गये। जिनमें कपूर पटेल जिला उपाध्यक्ष, नन्दराम पटेल कोषाध्यक्ष, आनन्द पटेल जिला महासचिव, करन पटेल जिलाध्यक्ष किसान मंच, हाजी शहीद खां जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच, एड.जयराम पटेल विधि मंच जिलाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, रामकुमार पटेल मीडिया एवं आई.टी.मंच मनोनीत किये गये। बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपना दल एस की जिले में बढ़ती लोकप्रियता से अन्य दल हैरान है। प्रदेश सचिव पंचायत सुखराम पटेल पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। प्रदेश सचिव कपूर पटेल ने कहा की अपना दल एस का कार्यकर्ता 2022 से पहले हर बूथ पर अपना बस्ता लेगा। प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच ने अपने वक्तव्य में कहा कि पार्टी निरन्त गति कर रही है। पार्टी के विस्तार के लिये जिलाध्यक्ष मोहन सैनी लगातार प्रयास कर रहे है जो सराहनीय है। बैठक में ज्वाला पटेल, जगदीश पटेल चडरऊ, सन्तोष पटेल, माधव पटेल, देवेन्द्र पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल, सोहनलाल पटेल, मनीष जैन, हरीराम बुनकर, डा.बलराम चढ़ार, मिन्टू सतभैया, बिहारीलाल सेन, डा.शंकरलाल सेन, मिथुन अहिरवार, अभिषेक सविता, अशोक अहिरवार, विजय साहू, सुमित साहू, दीपक पटेल, प्रहलाद पटेल, भानूप्रताप, अंगद कुशवाहा, नंदकिशोर राजपूत, रामनारायण झा, शंकर सिंह चंन्देल, गोपीलाल अहिरवार, बबलू सिंह राजपूत, बहादुर सिंह राजपूत, नीरज राजपूत, डा.गोपाल चन्देल, आनंद कुशवाहा, अवधेश पटैरिया, मंजेश झा, सुगन्ध पटेल, नीलेश पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव आनंद पटेल मसौरा ने व आभार विधानसभा अध्यक्ष ज्वाला पटेल ने किया।

📞9889199324