पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम पुरा पायरा में एक ढाई साल के बालक सिंचाई के तार से करंट लगने से मौत हो गई तत्काल परिवारजन द्वारा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक मासूम के चाचा के अनुसार ने बताया कि वह अपनी दादी के साथ घर में था दादी घटना के समय शौच क्रिया को गई थी एवं माता पिता खेत में कटाई करने के लिए गए थे मासूम बच्चा के आंगन में खेलते समय अचानक तेज हवा चली सिंचाई का तार जमीन पर गिरा और बच्चे ने जमीन पर पड़ी चालू विद्युत की लाइन को पकड़ने से करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में मासूम के परिजन दमोह जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया उसके बाद पथरिया पुलिस थाने को सूचना मिली इस संबंध में पथरिया थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने बताया कि पथरिया पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।