महाराजपुर: अवैध कट्टा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, दो आरोपी गिरफ्तार
अवैध कट्टा फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा दो आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी खजुराहो के मार्गदर्शन में महाराजपुर थाना प्रभारी जेड वाई खान और उनकी टीम द्वारा अवैध हथियार बनाने वाली अंतरराज्यीय फैक्टरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 सितंबर को हमे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गढ़ी मलहरा निवासी मनोज दलाल अपने गौरारी हार के कुआं पर बनी टपरिया में अवैध कट्टा कारतूस बनाने की फैक्ट्री चला रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने मनोज दलाल के गोरारी हार के खेत पर जाकर वहाँ बनी झोपड़ी में दो व्यक्ति बैठे दिखे और कुछ खटपट की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने घेराबंदी करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिसमें गढ़ी मलहरा निवासी मनोज दलाल एवं नंदराम और मामू विश्वकर्मा निवासी दिसपुर महोबा को गिरफ्तार किया जिनके द्वारा कट्टा कारतूस बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का कट्टा, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर के खोखे, 12 बोर का कट्टा एवं जिंदा कारतूस, कट्टा बनाने का सामान एवं मशीन इत्यादि को जप्त किया और कार्यवाही के उपरांत आरोपियों को जेल भेज दिया।
✍️अवनीश चौबे, महाराजपुर