खबर
महोबा: कीरत सागर का होगा कायाकल्प, लोग उठा सकेंगे बोटिंग का उफ्त
महोबा में झलकारी बाई तिराहा से कीरत सागर तट बंध तक बनेगा “कीर्ति उपवन”। कीरत सागर सरोवर में भी पर्यटन विकास के क्रम में लिया जा सकेगा बोटिंग का मजा। शुक्रवार को महोबा नगरपालिका अध्यक्ष दिलाशा शौरभ तिवारी व जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के साथ काम हुआ शुरू। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया निरीक्षण। कीरत सागर में वोटिंग का नाम सुनते ही लोगो मे काफी खुशी है। लोग बोटिंग का लुफ्त उठाने के लिए काफी उत्साहित है।