
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के राजवार इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घिरे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना और पुलिस ने मोर्चा संभाला।

आपको बता दे की इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद हुआ है। वहीं, एक जवान के घायल होने की भी खबर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
साथ ही सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकियों के ठिकानों को चारों ओर से घेर लिया गया है। सुरक्षाबल अब भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इलाके में कोई और आतंकी छिपा न हो। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें और सुरक्षाबलों के साथ सहयोग करें।

इस घटना के बाद कुपवाड़ा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सुरक्षाबलों ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
सुरक्षाबल अभी भी ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं और यह आशंका जताई जा रही है कि इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।