
मंत्री बनाने का लालच देकर विधायकों से की करोड़ो की ठगी
मामला मणिपुर का है जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बनकर मणिपुर के कई विधायकों को मुख्यमंत्री पद दिलाने का लालच देकर करोड़ो की ठगी कामामला सामने आया है। आपको बता दे की ठगी करने वाले आरोपी को हाल ही में उत्तराखंड से गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को मणिपुर पुलिस ने इंफाल लाया है।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक , मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद कई विधायकों को फोन कर खुद को अमित शाह का बेटा जय शाह बताने वाले इन आरोपियों ने चार करोड़ रुपये के बदले मुख्यमंत्री पददिलाने का लालच दिए था।
पुलिस के एक बयानमें बताया कि , “इंफाल थाने में दर्ज दो प्राथमिकियों के आधार पर जांच के बाद, उत्तराखंड से गिरफ्तार तीनों आरोपियों को मणिपुर लाया गया है।” बयान में बताया गया कि आरोपियों ने फरवरी में तत्कालीन मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद विधायकों से संपर्क साधा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, “आरोपियों ने स्वयं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और साथ ही विधायकों से बड़ी धनराशि की मांग की। उन्होंने वादा किया कि उनके नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिएसामने लाया जाएगा।”
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निधौरी कला निवासी उवैस अहमद, दिल्ली के गाजीपुर के गौरव नाथ और प्रियांशु पंत के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि मई 2023 से मणिपुर में मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। राज्य विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है, जिसका कार्यकाल 2027 तक है।