
राष्ट्रीय
औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद, महाराष्ट्र में बढ़ी राजनीतिक हलचल
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद तेज हो गया है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि कब्र हटाने की मांग करने से पहले राज्य सरकार को इस मुद्दे पर एक साफ नीति बनानी चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार सभी दलों की बैठक बुलाकर इस पर चर्चा करे।
इस पर मंत्री संजय शिरसाट ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) को इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि दानवे सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए बयान दे रहे हैं, जो उनकी पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब औरंगाबाद में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग उठी। कुछ नेताओं ने इसका समर्थन किया, तो कुछ ने विरोध जताया। इससे राजनीतिक दलों में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं, जिससे राज्य की राजनीति में तनाव बढ़ गया है।