
“असम राइफल्स का मुख्यालय हुआ शिफ्ट, पीएम खुद कर रहे मिजोरम के विकास की निगरानी – अमित शाह”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिजोरम की राजधानी आइजोल में एक कार्यक्रम के दौरान असम राइफल्स के मुख्यालय को शहर से बाहर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मिजोरम के विकास की निगरानी कर रहे हैं और यह बदलाव राज्य में शांति और तरक्की लाने के लिए किया गया है।
शहर के बीचों-बीच स्थित असम राइफल्स के कैंप को अब 15 किलोमीटर दूर जोखावसांग में शिफ्ट किया जाएगा। यह कदम मिजो लोगों की पुरानी मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है। कार्यक्रम में शाह ने यह भी बताया कि असम राइफल्स के कब्जे वाली 106.85 एकड़ जमीन अब मिजोरम सरकार को दे दी गई है।
अमित शाह ने कहा कि यह फैसला मिजोरम के लोगों के हित में लिया गया है, जिससे शहर के विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मिजो नागरिकों से केंद्र की विकास योजनाओं का पूरा लाभ उठाने और राज्य को आगे बढ़ाने की अपील की।