
“MP में तपती गर्मी: 39.8°C तक पहुंचा पारा, मार्च में 4 दिन लू का अलर्ट”
मध्य प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ रही है, जिससे लोग परेशान हैं। राज्य के कई शहरों में तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने मार्च के अंत तक तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना जताई है और 4 दिनों तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, टीकमगढ़ और खजुराहो जैसे शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे लू जैसे हालात बन रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के अंतिम 15 दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है, जिससे अप्रैल जैसी गर्मी महसूस हो सकती है। इसके अलावा, अप्रैल और मई में लगभग 20 दिनों तक हीट वेव चलने की संभावना है।
आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि जारी रह सकती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें ताकि गर्मी से बचा जा सके।