
राहुल फिर फसे विवादों में कोर्ट का आदेश , होना पड़ेगा पेश
आपको बता दे की विपक्ष बी नेता राहुल एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में है। उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में दिए गए एक बयान पर तलब किया है, जो उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान पर दिया था ऐसी के कारन अब .कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मध्य प्रदेश की भोपाल जिला अदालत ने समन जारी किया है। कोर्ट की ओर से उन्हें आगामी 9 मई को पेश होने के आदेश दिए गए हैं
चलिए जानते है की आखिर राहुल का बयान क्या था
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान झाबुआ में हुई रैली में राहुल गांधी शामिल हुए थे. इस रैली हुई जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम लेकर कहा था कि उन दोनों का नाम पनामा पेपर मामले में है. हालांकि, बाद में इस बयान से बढ़े विवाद के बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम को लेकर खंडन जारी कर दिया था. हालांकि, शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान के नाम को लेकर खंडन जारी नहीं किया था, जिसके बाद कार्तिकेय ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका लगाई.