मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा अब और बड़ा लाभ, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस योजना के तहत महिलाओं के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं को लागू कर रही है, ताकि वे अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर सकें और समाज में अपनी पहचान बना सकें।

सीएम ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, और लाड़ली बहना योजना का विस्तार इसके प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ उन्हें समाज में समान अधिकार और अवसर देने का भी काम कर रहे हैं।”

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि योजना के तहत मिलने वाली राशि में वृद्धि से राज्य के लाखों परिवारों को लाभ मिलेगा और महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा।

यह कदम मध्य प्रदेश में महिलाओं के उत्थान और राज्य के समग्र विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मध्यप्रदेश में हर महीने लाड़ली बहन योजना के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये सरकार की ओर से ट्रांसफर किए जाते हैं। लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रदेश सरकार ने साल 2025-26 के बजट में लाडली बहना योजना के लिए 18 हजार 669 करोड़ का प्रावधान किया है। बुधवार को बजट भाषण में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लाड़ली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़े जाने की भी बात कही थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button