
मंत्री विजय शाह को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को फेसबुक पर एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह अगले तीन दिनों में मंत्री और उनके पूरे परिवार की हत्या कर देगा। इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है और मंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता को इस तरह की धमकी मिली हो। सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट न केवल नेताओं की सुरक्षा के लिए चिंता बढ़ाते हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन जाते हैं।
वायरल हो रही कॉल रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकेश दरबार के खिलाफ हरसूद थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी