
बोलेरो असंतुलित होकर पेड़ से टकराईं
महरौनी अंतर्गत ग्राम किसरदा में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और पलट गई। सूचना अनुसार पता चला है कि बोलेरो बंडा जिला सागर की है, जिसमें 6 युवक बैठे हुए थे और उन युवकों लगभग उम्र 18 से 20 वर्ष है। गाड़ी पलट कर पूरी क्षतिग्रस्त हो गई परंतु एक भी युवक को ज्यादा चोट नहीं आई है। सिर्फ 6 में से दो युवकों मामूली खरोच आई है। गाड़ी महरौनी से होकर ललितपुर की ओर जा रही थी और रास्ते में असंतुलित होने के कारण पेड़ से जा टकराई और पलट गई।
