
दमोह: भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष के नगर आगमन पर कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवाओं ने किया भव्य स्वागत
दमोह/- बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मध्यप्रदेश की प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें कुर्मी क्षत्रिय समाज छात्र विंग के प्रदेश संयोजक एवं युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश मंत्री राम पटेल को युवा मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई जिम्मेदारी लेकर प्रथम दमोह जिला आगमन पर कुर्मी छत्रिय समाज के युवाओं ने अपनी समाज के युवा गौरव का भव्यता के साथ स्वागत सम्मान किया|
इस संबंध में समाज के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा पटैल ने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल हो यदि उसमें हमारे समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाता है तो हम सभी उनका इसी तरह स्वागत करते हैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पवार का हम सभी युवा आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमारे दमोह जिले के एक कर्म शील क्रांतिकारी युवा को प्रदेश की टीम में कार्य करने का अवसर प्रदान किया है
स्वागत के दौरान प्रमुख रुप से शिवराम पटेल, महेश पटेल, चटन पटेल,सुदामा प्रीतम पटेल,कृष्णा पटेल,नरेश पटैल, मोहन पटेल,वैभव पटेल,शैलेश पटेल राजा,शंकर कुर्मी,दिनेश पटेल,द्वारका पटेल,देव पटेल,हेमंत चौकरया,शुभम पटेल,त्रिलोक पटेल,विनोद पटेल,जितेंद्र पटेल,अमृत पटेल,बृजेश पटेल सहित भारी संख्या में कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवाओं की उपस्थिति रही|

📞9889199324