
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवाँ में मनाया गया धूमधाम से प्रवेश उत्सव
भगवाँ , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार जैन ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा करके कराया प्रवेश एवं जनप्रतिनिधियों ने हर्ष उल्लास के साथ विद्यालय में प्रवेश किया।
छात्र छात्राओं ने स्वागत समारोह में विद्यालय में कई प्रकार की रंगोली चित्रकला आदि बनाकर एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए एवं मुख्यमंत्री महोदय का कार्यक्रम यूट्यूब के माध्यम से दिखाया गया विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री जीवन लाल जैन ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया एवं और कहा कि छात्र-छात्राओं में अनेकों प्रतिभाएं हैं लेकिन उन प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है यदि छात्र-छात्राओं को सही मार्गदर्शन दिया जाएगा तो वह भविष्य में किसी भी प्रशासनिक पद पर जा सकते हैं एवं बड़े से बड़े कार्य को कर सकते हैं छात्र मिट्टी के समान होता है हम उसे जैसा रूप देना चाहें वैसा बना सकते हैं। एवं विद्यालय में भौतिक शास्त्र के शिक्षक श्री विनोद कुमार शिवहरे ने कहा कि कक्षा 9वीं एवं 11वीं में जो छात्र पास हो चुके हैं उन छात्रों का स्थाई एडमिशन कराया जा रहा है एवं जिन छात्रों का अभी रिजल्ट नहीं आया है उनके अस्थाई एडमिशन कराएं जा रहे हैं एवं कक्षाएं संचालित की जा रही हैं
छात्र-छात्राओं को निर्देश भी दिए जा रहे हैं कि अप्रैल माह में कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं क्योंकि वार्षिक परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू हो जाती हैं तो सत्र में समय कम मिलता है इसलिए पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए विद्यालय अवश्य आए जुलाई माह का इंतजार न करें अप्रैल माह में पाठ्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा जिससे मई एवं जून माह में छात्र स्वयं अपने घर पर रिवीजन कर सकते हैं।
विद्यालय में वर्ग 1 के अतिथि शिक्षक खलक सिंह लोधी के द्वारा बेटियों सुरक्षा और बेटी की पेटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिससे छात्राएं निश्चिंत होकर विद्यालय आएं और अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।
रिपोर्ट बॉबी अली भगवाँ