
ललितपुर: आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्रों के बनाये गए 21 गोल्डन कार्ड
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्रों को गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य सोमवार को सीएचसी बिरधा में शिविर लगाकर लाभार्थियों के लिये योजना शुभारंभ कर पात्रों को गोल्डन कार्ड बनाए गए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी दामोदर प्रसाद अग्रहरि ने लाभार्थियों को बताया कि योजना के तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा होगा। सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में भी इस कार्ड के जरिये सुविधा दी जाएगी। चिकित्सालय में मरीजों की सहायता के लिए आरोग्य मित्र की तैनाती की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कैंसर, हदयरोग सहित 1350 बीमारियों का इस योजना में इलाज कराया जा सकता है। परिवार के लोगों की संख्या या उम्र बाध्य नहीं है। शिविर में 21 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाए गए। प्रदीप कुमार श्रम विभाग (सहायक लेखाकार) ने बताया कि योजना के तहत ब्लाक बिरधा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जन सेवा केंद्र व जन साहस संस्था, अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मौके पर मुख्य रूप से शामिल होने वालों मैं कार्यवाहक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा.अजय खरे, एमओआईसी, डा.सतपाल सिंह एमओ, आशीष कुमार दिवेदी आयुष्मान मित्र कोमल प्रसाद बीसीपीएम, अवधेश कुमार, धीरज, राहुल मौजूद रहे।