
शराबी ने पत्नी और बच्चों को हंसिए से किया घायल, फिर जख्मों में डाला मिर्च पावडर
मामला महोबा का है जहाँ कलयुगी हैवान पिता की क्रूरता सामने आई है।शराब के लिए पैसा न मिलने पर शराबी पिता ने पत्नी, बेटी और बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर खूनी रिश्तों को शर्मशार कर दिया है। पिता के द्वारा जानलेवा हमले में घायल परिवार के तीनों सदस्यों को पड़ोसियों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । तो इलाज के दौरान हैवान पिता लाल मिर्च पाउडर लेकर घावों पर डालने पहुंच गया। जहां उसे परिजनों ने पकड़ा। ये इस घटना ने डॉक्टरों सहित समस्त मेडीकल स्टाफ को अचंभित कर दिया है। कलयुगी पिता की इस करतूत से आहत बड़े पुत्र फिर सरेशाम पिता की पिटाई कर दी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी पिता को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है ।
आपको बता दे कि इलाके के नरसिंहकुटी के समीप रहने वाले श्याम किशोर कुशवाहा अपनी पत्नी को शराब के लिए पैसों की मांग कर बार-बार परेशान कर रहे थे। आरोप है कि शराब और जुआ की लत के चलते आए दिन घर में विवाद और मारपीट करते। बीते रोज भी सभी के साथ मारपीट की थी जिस पर डायल 112 पुलिस अपने साथ के गई थी और फिर छोड़ दिया था। आज फिर पत्नी और बेटों द्वारा शराब के लिए पैसा देने से मना करने पर इस कलयुगी पिता पर हैवानियत सवार हो गई । शराब का नशा पूरा करने के लिए इंसानियत को तार-तार कर शराबी पिता ने पत्नी मांन कुंवर, पुत्री प्रियंका और पुत्र अमित पर धारदार हथियार हंसिया से प्रहार कर घायल कर दिया। पीड़ित पुत्र अमित बताया है कि इस दर्दनाक हादसे की शिकार मां और और बहन भाई को पड़ोसियों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो शराबी पिता वहां भी पहुंच गया और इलाज के दौरान शरीर के घाव पर मलहम की जगह लाल मिर्च डालने की कोशिश की। उसके हाथ में लाल मिर्च पावडर देख सभी के होश उड़ गए। एक पिता की मानवता को शर्मशार करने वाली इस क्रूरता भरी करतूत को देखकर इलाज कर रहे डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ के लोग अचंभित हो गए । घटना से परेशान बेटे द्वारा कलयुगी पिता की सरेशाम अस्पताल के बाहर ही पिटाई कर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।