खबर

मध्य प्रदेश में लू का अलर्ट: ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में गर्म हवाएं कहर बरपाएंगी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भोपाल, मध्य प्रदेश:
मध्य प्रदेश में गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से ग्वालियर, चंबल, और उज्जैन संभाग के 10 जिलों में आगामी 7 और 8 अप्रैल को तेज लू चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घरों में रहने की अपील की है।

रिपोर्ट के अनुसार, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, उज्जैन, आगर मालवा, रतलाम और नीमच जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, सागर और जबलपुर संभागों में भी लू जैसे हालात बन सकते हैं, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 3–5 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार की लू की स्थिति विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और हृदय/सांस संबंधी रोगियों के लिए खतरनाक हो सकती है। गर्मी के इस कहर से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के और सूती कपड़े पहनने, और तेज धूप से बचने की सलाह दी गई है।

प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखा है, साथ ही जगह-जगह प्याऊ और छायादार व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। शहरी इलाकों में नगर निगमों को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि नागरिकों को राहत पहुंचाई जा सके।

गर्मी का यह बढ़ता असर न केवल स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है, बल्कि बिजली और पानी की मांग भी तेज़ी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले कुछ सप्ताह प्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं अगर मानसून समय पर नहीं पहुंचा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button