
भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का राजा! न्यूजीलैंड को धूल चटाकर रचा इतिहास चार विकेट से हराया
दुबई में गूंजा ‘भारत! भारत!’ का नारा, ट्रॉफी पर टीम इंडिया की बादशाहत
क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया! भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को धूल चटाकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाते हुए पूरी दुनिया को दिखा दिया कि असली बादशाह कौन है!
ऐसा रहा महामुकाबला:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारत की तूफानी गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सकी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड को 251/7 तक ही सीमित कर दिया। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

भारतीय बल्लेबाजों का तूफान:
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की! कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ऐसी बैटिंग की कि स्टेडियम ‘भारत! भारत!’ के नारों से गूंज उठा।हालांकि आज फाइनल में विराट कोहली इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए किंतु यदि पूरे मैच की बात करें तो विराट कोहली का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा इसी के साथ इस बार केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने बहुत अच्छी पारी खेली एवं भारत को लक्ष्य की ओर अग्रसर किया और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। आखिरी में जडेजा और के एल राहुल आखिरी तक बने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई!

इतिहास में दर्ज हुआ भारत का नाम!
भारत ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, जो इस जीत को और भी खास बना देता है। आखिरी बार भारत ने 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी और अब 2025 में टीम इंडिया ने फिर से इतिहास रच दिया!
जश्न में डूबा भारत:
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर #ChampionsIndia ट्रेंड कर रहा है और हर क्रिकेट फैन के चेहरे पर मुस्कान है। यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भारत के क्रिकेट साम्राज्य की वापसी का ऐलान है!
“अब बस एक ही नारा – भारत ही है क्रिकेट का असली राजा!”