खबर

झांसी में आग का तांडव: गेहूं की फसल जलकर खाक

यह खबर झांसी के मऊरानीपुर तहसील के ग्राम बुखारा से है, जहां आज खेत में खड़ी पककर तैयार गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई।

आग देखते ही देखते फैल गई, जिससे किसान अपनी जान बचाकर भागने लगे। आग के कारण पूरी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मऊरानीपुर कोतवाली के ग्राम बुखारा के बलबीर सिंह परमार के खेत में यह घटना घटी। करीब साढ़े चार बीघा खेत में खड़ी फसल आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई। आग को बुझाने की कोशिश ग्रामीणों ने की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। अगर आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जाता, तो यह आस-पास के खेतों में भी फैल सकती थी। इस घटना में बलबीर सिंह परमार की लगभग एक से डेढ़ लाख की फसल जलकर खाक हो गई।

तहसील प्रशासन ने फसल के नुकसान का आंकलन किया है। वहीं, आग के तांडव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button