
खबर
छुट्टी लेने का अजब तरीका बुंदेली में लिखा आवेदन
छतरपुर के शासकीय बीएड कॉलेज में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 विपिन दीक्षित का अवकाश पर जाने के लिये कॉलेज प्राचार्य को दिया आवेदन इन दिनों सुर्खियों में हैं। क्षेत्रीय भाषा बुंदेली को उन्नत करने उन्होंने इस आवेदन में बुंदेली भाषा का उपयोग किया। अंग्रेजी युग में बुंदेली का प्रयोग एक नवाचार हैं। विपिन दीक्षित बताते हैं कि कुछ अलग हो और आपकी सोच भीं भिन्न हो। यहीं सोचकर उन्होंने बुंदेली भाषा को विकसित करने के लिये यह प्रयोग किया हैं। वह भीं उस दौर में ज़ब बुंदेली बोलने पर रोकाटोकी होती हैं और लोगो को संकोच होता हैं
रिपोर्ट बॉबी अली छतरपुर भगवाँ