
IIFA अवॉर्ड 2025 :जयपुर में सितारों की महफ़िल , मस्ती और धमाल
जयपुर में इस बार आयोजित हुए iifa अवार्ड में जबरदस्त जलवा देखने को मिला। बॉलीवुड सितारों ने रेड कारपेट पर चार चाँद लगाए। अपने धमाकेदार परफॉरमेंस से से स्टेज को हिला दिया इस बार स्टेज पर ऐसा हुआ जिसने हर किसी को चौका दिया।
जयपुर में पहली बार हुआ ऐसा आइफा !
राजस्थान की रॉयल थीम के साथ वहां का सुहाना मौसम ने बॉलीवुड के सितारों को अपने रंग में रंग दिया। आइफा अवार्ड के जश्न में में बार साहित्य लोककलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसने इस बार आइफा को और भी खास बना दिया है। ऐसी के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी धयान रखा गया जो लोगो में जागरूकता का सन्देश पहुँचाता हैं.

नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2025 के मेजबान
करण जौहर
कार्तिक आर्यन
नेक्सा IIFA अवार्ड्स 2025 के कलाकार शाहरुख खान माधुरी दीक्षित शाहिद कपूर कृति सनोन करीना कपूर खान
सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 के मेजबान अपारशक्ति खुराना विजय वर्मा अभिषेक बनर्जी
सोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवार्ड्स 2025 के कलाकार नोरा फतेही
सचिन जिगर
मीका सिंह श्रेया घोषाल