
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 14 मार्च को होली के दिन अंतिम सांस ली। वे काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।
देब मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्में की हैं। वे 1960 और 70 के दशक के प्रसिद्ध अभिनेताओं में गिने जाते थे। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘तुलसी तेरे आंगन की’, ‘आंसू बने अंगारे’, ‘हैवान’ और कई अन्य शामिल हैं। उन्होंने कई रोमांटिक और पारिवारिक ड्रामा फिल्मों में काम किया और अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
वे न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे, बल्कि फिल्म निर्माण से भी जुड़े रहे। उन्होंने निर्देशन और प्रोडक्शन में भी अपनी रुचि दिखाई और बॉलीवुड के विकास में योगदान दिया। उनकी फिल्में आज भी पुराने सिनेमा प्रेमियों के दिलों में बसी हुई हैं।
उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरा दुख पहुंचा है।