
महिला ने की आत्महत्या ,मां बोली फांसी लगाकर बेटी को टांग दिया
दमोह (आफताब खान पथरिया ) जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम विवाहिता महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। महिला की मौत की सूचना उसके ससुर ने पुलिस को दी। तथा पड़ोस की किसी युवक ने मायके पक्ष को यह जानकारी दी। मृतिका के पिता रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे, तब तक पथरिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा कार्यवाही कर शव फंदे से नीचे उतारकर दूसरे दिन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका की मां ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बच्ची की शादी मई 2023 में ग्राम सतौआ निवासी के साथ हुई थी। मृतिका को मां ने बताया कि मेरी बच्ची को टंगे हुए 24 घंटे से अधिक बीत गए हैं। किंतु मुझे किसी ने फोन लगा कर जानकारी नहीं दी मुझे पड़ोसियों ने ही जानकारी दी।
मृतका की भाभी ने बताया कि मेरी ननद की शादी हुई करीब 2 साल हो गए हैं 2 साल से मेरी मदद अकेली ससुराल में रहती थी उसका पति दिल्ली में रहता था उसके साथ नहीं रहता था। मेरी ननद को उनके परिजनों ने परेशान कर आत्महत्या करने पर मजबूर किया है।
मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि हम कल रात्रि में आ गए थे लेकिन पुलिस ने हमें बच्ची को देखने नहीं दिया वह मुझे सुबह 10:00 बजे तक थाने में रही बिठा कर रखा और जब हम लोगों ने बच्ची को देखने की बात कही तो पुलिस हमारे ऊपर लाठी लेकर मरने के लिए उतारू हो गई।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने जो पुलिस पर आरोप लगाए हैं वह गलत है। शनिवार को फरियादी हल्ले भाई पिता पूरन अहिरवार निवासी सतौआ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहू बेबी उर्फ़ रंजीत अहिरवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट पर पथरिया थाना में मार्ग क्रमांक 11/ 25 दर्ज किया गया था जो तहसीलदार की समक्ष पंचनामा कार्यवाही कर सबका पोस्टमार्टम कराया गया है मामला विवेचना में है मायके पक्ष की कथन केअनुसार कार्यवाही की जाएगी।