
नर्मदा नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौके पर मौत- कटनी
कटनी की उमरिया पान के समीप नर्मदा नहर में तीन बच्चियों के डूबने की घटना ने क्षेत्र को झंझोर कर रख दिया है इस घटना में दो बच्चों की मौके पर मौत हो चुकी है जबकि तीसरी बच्ची की तलाश जारी है यह हादसा उसे वक्त घटित हुआ था जब तीन बच्चियों नहर में नहाने गई थी
आपको बता दे कि मृतक बच्चों की पहचान सिद्धि पटेल 12 वर्ष कक्षा आठवीं और दूसरी बच्ची अंशिका पटेल 14 वर्ष कक्षा नौवीं के रूप में हुई है। साथ ही तीसरी बच्ची जो सिद्धि की छोटी बहन थी मानवी पटेल जिसकी आयु 8 वर्ष है वह अभी भी लापता है।
आपको बता दे की तीनों बच्चियों नहर में नहाने गई थी किंतु नहर का पानी गहरा होने के कारण तीनों बच्चियों उसमें डूबने लगी आसपास मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था इसीलिए उन्हें तुरंत बचाया नहीं जा सका कुछ देर बाद जब स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रशासन को सूचित किया और बच्चियों की तलाश शुरू कर दी।।
बचाव कार्य में लगी स्थानीय गोताखोरों और पुलिस दल ने सिद्ध पटेल और अंशिका पटेल के शव को खोज लिया है लेकिन 8 वर्षीय मानवी पटेल अभी भी लापता है। नहर में अभी भी पानी का बहाव तेज है जिस कारण उसे खोजने में कठिनाइयां आ रही है
प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों और राज्य आपदा मोचन बाल ( एसडीआरएफ )की टीम को भी खोज अभियान में शामिल किया है। साथी तीसरी बच्ची की खोज के लिए प्रयास अभी भी जारी है ।गांव वासियों का कहना है कि प्रशासन तुरंत वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाए और नहर किनारे बाबड़ी लगाई जाए साथ ही पीड़ित परिवारों को आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है ऐसे में प्रशासन से मांग की जा रही है की बच्चियों के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए गांव वालों का कहना है कि इस इलाकों में गोताखोरों की भी कमी है यदि समय पर बचाव दल पहुंच जाता तो शायद तीनों बच्चियों को बचाया जा सकता था।