
सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, शादी बाद दुल्हन निकली बेवफा
घटना छतरपुर की है जहा डायल 100 में ड्राइवर का काम करने वाले 26 वर्षीय राम नरेश अवस्थी उर्फ़ सोनू एक साल पहले सोशल मीडिया पर प्यार हुआ, प्यार परवान चढ़ा तो बात शादी तक पहुंची, परिवार को राजी करके धूम धाम से शादी हुई। शादी के लिए रामनरेश ने 2 एकड़ ज़मीन थी वह भी बेंच दी गई, लेकिन एक साल के अंदर ही रिश्तों में दरार आना शुरू हो गया, राम नरेश के अनुसार उसकी पत्नी कई लोगों के साथ बात करती थी, जिसको लेकर पत्नी को मना किया गया, लेकिन पत्नी नहीं मानी, जब मोबाइल और लैपटॉप पति ने देखे तो कई आपत्तिजनक वीडियो फोटो से पति के पैरों के नीचे की ज़मीन ही खिसक गई,
जब पत्नी से पूँछा गया और वीडियो में सम्बंधित शख्स के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पत्नी का एक नया ही बॉयफ्रेंड सामने आ गया,
जिसका नाम फिरोज है, और बमीठा का रहने वाला है, फ़िरोज़ के साथ पत्नी का एक बार फिर प्यार इतना परवान चढ़ा कि पत्नी ने शादी के जेवर साथ लेकर अपने पति का घर छोड़कर आशिक के यहाँ किराये के मकान में रहने लगी,परेशान होकर पति ने पत्नी से तलाक़ देने के लिए कहा तो पत्नी का एक और ड्रामा शुरू, तलाक़ के लिए 5 लाख रुपए की ही मांग कर डाली।
अब पत्नी द्वारा लगातार पति से लगातार लाख रुपए की मांग किये जाने से प्रताड़ित होकर पति ने बमीठा थाना से लेकर एसपी तक आवेदन दिए और न्याय की मांग को लेकर भटक रहा है।