
कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की सुसाइड की सुलझी कहानी
छतरपुर/कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की सुसाइड की गुथ्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली। पुलिस टीआई की कथित मेहबूबा आशी राजा और उसके साथी सोनू ठाकुर के खिलाफ आत्म हत्या करने के लिये प्रेरित ,ब्लैकमेलिंग सहित एस टी एस सी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ,एडिशनल एसपी ने बताया कि टीआई की प्रेमिका और उसका साथी लगातार टीआई को ब्लेकमेल कर रहे थे जिसके दबाब मे आकर टीआई ने अपने बंगले पर सविँस पिस्टल से गोली मारकर 6 मार्च को खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ओर शहर में हडकंप मच गया था ,ओरछा रोड़ थाना प्रभारी दीपक यादव की मर्ग कायम जांच के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

टीआई ने अपनी प्रेमिका को महंगे गहने ,कपडे ,कारे सहित महंगे आईटम दिए थे ,लेकिन इस कहानी का अंत फिल्मी तरीके से मेहबूबा की बेबफाई ने कर दिया ,टीआई की प्रेमिका ने अपने साथी सोनू ठाकुर के साथ मिलकर टीआई को इतना ब्लेकमेल किया कि टीआई ने आखिरकार अपनी मौत को गले लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद आज शाम 5:00 बजे दोनों आरोपियों को छतरपुर विशेष न्यायाधीश उपेंद्र सिंह की कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस ने दो दिन की रिमांड मांगी जिस पर विशेष न्यायाधीश उपेंद्र सिंह