
होटल फोर सीजन के खाने मे निकला काँकरोच ,युवक की खाना खाने से बिगड़ी हालत
छतरपुर (रिपोर्ट बॉबी अली ) :- मामला छतरपुर का है जहा राहुल बिंदुआ द्वारा बुलाये गए होटल के खाने मे काँकरोच पाया गया जिसे खाने के बाद युवक की हालत बिगड गई। उसे जिला अस्पताल मे भतीँ कराया गया है।
सीताराम कालोनी मे रहने वाले राहुल बिंदुआ ने सागर रोड पर स्थित होटल फोर सीजन से स्विगी कर ऑनलाइन खाना आर्डर करके खाना मंगवाया था . खाने में मिक्स वेज सब्जी, दाल, चावल, रोटी, रायता, बटर पनीर ऑनलाइन थाली में खाना घर पर दिए हुए एड्रेस में आया, जैसे ही राहुल बिंदुआ ने आधा खाना खाया और जब दाल और चावल खाने लगे तभी दाल में कॉकरोच मिला और तभी राहुल को उल्टी होने लगी और हालात बिगड़ने लगी, फोर सीजन होटल में कॉल किया तो कर्मचारी द्वारा कहा गया कि होटल में लाइट नहीं है जिस वजह से खाने में कॉकरोच गिर गया है तब राहुल ने कहा कि यह आपकी प्रॉब्लम है लेकिन मैं कस्टमर हूं आप लोग चाहते तो अंधेरे में कॉकरोच की दवा भी मिल सकते थे, राहुल ने कहा कि होटल पर कार्रवाई होनी चाहिए, वही अस्वस्थ अवस्था में जिला अस्पताल में राहुल का इलाज किया जा रहा है।
